Doon Prime News
sports

FIFA WORLD CUP 2022 : Argentina vs France, फाइनल हुआ खत्म जानिए कितने गोलों से जीता अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप

बड़ी खबर इस वक़्त की जहाँ FIFA World Cup 2022 का फाइनल मैच आज हुआ।इसी के साथ लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है।उसने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को शानदार अंदाज में 3-2 से हराया। लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था।एक्स्ट्रा टाइम में लियोनेल मेसी ने तीसरा गोल दागकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया।32 टीमें के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आखिरी में दो ही टीमें बची थी । फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से हुई । मुकाबले में फुटबॉल के सबसे बड़े स्टारों में शामिल लियोनेल मेसी की टक्कर युवा किलियन एम्बाप्पे से हुई।


आपको बता दें की वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है।मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है।जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

Related posts

भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी,पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेलेगा भारत का ये दुश्मन

doonprimenews

जानिए संजू सैमसन ने कैसे बदली मैच की तस्वीर, टीम इंडिया के नाम दर्ज कराई जीत

doonprimenews

IND vs WI 3rd T20: भारत बनाम वेस्टइंडीज में भारत ने की शानदार जीत हासिल, इस खिलाड़ी ने अपने नाम किया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

doonprimenews

Leave a Comment