Doon Prime News
uttarakhand

विवादित बयानों के चलते चारों तरफ से घिरे यूट्यूबर सौरभ जोशी ने मांगी माफी, बृहस्पतिवार को नया व्लॉग अपलोड कर दी सफाई

बड़ी खबर अपने विवादित बयानों के कारण चौतरफा घिरे यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने नए व्लॉग में लोगों से माफी मांगी है।जी हाँ,उनका कहना है कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया। उनका लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का कतई आशय नहीं था।

आपको बता दें की बीते दिनों यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने एक व्लॉग में कहा कि ‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है…’। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हल्द्वानी में यूट्यूबर का पुतला फूंका गया। कई संगठनों ने भी इस पर तीखी टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर सौरभ को लोगों ने खूब ट्रोल किया और उन पर कई तरह के मीम्स बने।

यह भी पढ़े -*ट्रेनों में चलने वाले जीआरपी एस्कॉर्ट में अब महिला सिपाही भी होंगी शामिल,भीड़ प्रबंधन के लिए तैयार किया जाएगा वार्षिक कैलेंडर*

वहीं बृहस्पतिवार को सौरभ ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कहा कि बीते दिनों एक वीडियो में उनके मुंह से ‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है…’ निकल गया था। हालांकि उनका आशय कतई वह नहीं था, जिस तरह से उसे लिया गया। दरअसल वह कहना चाहते थे कि उनके व्लॉग के वजह से लोग उत्तराखंड को देख रहे हैं। वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अगर किसी को बुरा लगा तो मेरी तरफ से सॉरी..।

Related posts

Uttarakhand :देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके,6.4रही तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

doonprimenews

अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

doonprimenews

Uttarakhand:जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड,एयर सफारी का सफल रहा ट्रायल

doonprimenews

Leave a Comment