Doon Prime News
rudraprayag

केदारनाथ में बीते 40 दिनों में 200 टन निर्माण सामग्री पहुंचा चुका है चिनूक हेलीकॉप्टर, पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ली जा रही है चिनूक की सहायता

केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर बीते 40 दिनों में 200 टन निर्माण सामग्री धाम पहुंचा चुका है। जी हाँ,इस माह के आखिर तक चिनूक केदारनाथ धाम के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा। धाम में इन दिनों दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं।


आपको बता दें की केदारनाथ पुनर्निर्माण में सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर अहम भूमिका निभा रहा है। बीते एक नवंबर को चिनूक गौचर पहुंचा था। 2 नवंबर से अभी तक प्रतिदिन 2 से 3 शटल करते हुए चिनूक केदारनाथ में पुनर्निर्माण सामग्री पहुंचा रहा है। इस वर्ष के आखिरी तक 10 कार्य पूरे होने हैं जिसमें वाटर एटीएम, मंदाकिनी नदी किनारे दुकानों का निर्माण आदि हैं। शेष कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े –*ज्वालापुर में घर से 8 महीने का बच्चा हुआ चोरी, इलाके में नाकाबंदी कर शनि दान मांगने आए साधु की तलाश में जुटी पुलिस*


वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चिनूक हेलीकॉप्टर ने बीते 40 दिनों में लगभग 90 शटल की हैं जिसमें 200 टन से अधिक निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई गई है। इस माह के आखिर तक चिनूक की सेवाएं ली जाएगी। केदारनाथ में कार्यदायी संस्था डीडीएमए-लोनिवि के एई राजविंद सिंह ने बताया कि चिनूक से दूसरे चरण के कार्यों की संपूर्ण निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Related posts

नौली बैंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

doonprimenews

Rudraprayag : गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों की खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,सुबह से ही क्षेत्र में हो रही है बारिश

doonprimenews

Kedarnath :छौड़ी के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई युवती, मौके पर हुई मौत,एक अन्य व्यक्ति घायल

doonprimenews

Leave a Comment