बड़ी खबर बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।जी हाँ,आरोपी ने पीड़ित को क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर इस ठगी को अंजाम दिया था। एसटीएफ ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें की एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविकांत उपाध्याय ने साइबर थाने को शिकायत की थी। उनके पास एक अनजान नंबर से बिजली का बिल बकाया होने का मैसेज आया था। इस मैसेज में एक लिंक भी दिया हुआ था। इस लिंक पर जब उपाध्याय ने क्लिक किया तो उनके फोन में क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड हो गई। इसके माध्यम से ठग ने उनके फोन का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। इस तरह उनके खाते से ठग ने 10 लाख रुपये निकाल लिए।
वहीं एसटीएफ ने उन खातों की जांच की जिनमें यह पैसा ट्रांसफर किया गया था लेकिन यह खाता फर्जी आईडी के माध्यम से खोला गया था। इन पर दर्ज मोबाइल नंबरों की सहायता से कई लोगों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में प्रभुराम खीचड़ निवासी रतननगर, चुरु, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक क्रेडिट कार्ड, कई डेबिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।