केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारियों की सैलरी में जल्द ही बंपर इजाफा होने वाला है. Media reports के मुताबिक, Government employees की सैलरी पर बड़ा फैसला ले सकती है, जिसके बाद सैलरी में सीधे 95,000 रुपये का इजाफा होगा. खास बात यह है कि कर्मचारियों की सैलरी में यह इजाफा एकमुश्त होगा. इस बार नए साल पर कर्मचारियों को सरकार बड़ा तोहफा देने का प्लान बना रही है.
इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि इस बार के बजट में सरकार फिटमेंट फैक्टर को भी रिवाइज कर सकती है. फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इस समय कर्मचारियों को 2.57 के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर मिलता है, जिसको बढ़ाकर 3.68 किए जाने की मांग है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की minimum sellery 18,000 रुपये से बढ़कर सीधे 26,000 रुपये हो जाएगी.
कैलकुलेशन की बात की जाए तो अगर आपकी minimum sellery 18,000 रुपये है तो अन्य सभी तरह के भत्तों को छोड़कर 2.57 के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर के 46260 रुपये मिल रहे हैं. वहीं, अगर इसको Government Budget में बढ़ा देती है तो यह 3.68 हो सकता है, जिसकी कैलकुलेशन 26,000 रुपये बेसिक सैलरी पर होगी.
अकाउंट में आएंगे 95680 रुपये
26,000 रुपये सैलरी के हिसाब से अगर 3.68 पर फिटमेंट फैक्टर की कैलकुलेशन की जाए तो इस हिसाब से कर्मचारियों को 95680 रुपये एकमुश्त मिलेंगे. कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा और एक बार में पैसा खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.
आपको बता दें Central Government ने पिछली बार फिटमेंट फैक्टर में इजाफा किया था तो कर्मचारियों की सैलरी में तीन गुना इजाफा हुआ था. कर्मचारियों की सैलरी 6000 से बढञकर सीधे 18000 हो गई थी. इस बार अगर सरकार कर्मचारियों की मांग मान लेती है तो सैलरी 18,000 से बढ़कर 26,000 हो जाएगा.