Uttarakhand में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है। वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, Badrinath Dham में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही वही रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।
अभी आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं है। State Meteorological Center के मुताबिक, 8 December तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
साथ ही वही Meteorologists के अनुसार North India में October और November में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहता है। दिसंबर दूसरे सप्ताह में इसकी सक्रियता बढ़ती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे North India में बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।