Demo

कई Bank और financial institution 7 % से ज्‍यादा ब्‍याज दर ऑफर कर रहे हैं. बता दे कि स‍ितंबर में महंगाई दर बढ़कर 7.4 % पर पहुंच गई है तो 7 % या इससे ज्‍यादा ब्‍याज दर का ऑफर काफी अट्रैक्‍ट‍िव करने वाला है

बता दे कि 3 साल की FD पर DCB Bank 7.5 % की ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, AU Small Finance Bank की तरफ से भी 3 साल में मैच्‍योर होने वाली FD पर 7.5 % सालाना का ब्‍याज द‍िया जा रहा है

वही, इसके अलावा Bandhan Bank, City Union Bank और Karur Vysya Bank तीन साल की जमा पर ग्राहकों को 7 % ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है. अध‍िकतर बैंकों की तरफ से नई ब्‍याज दर का ऐलान RBI की तरफ से रेपो रेट बढ़ाने के बाद क‍िया गया है

साथ ही वही Money market के Senior Director Gaurav Aggarwal का कहना है क‍ि fixed deposit पर म‍िलने वाले ब्‍याज दर में आई तेजी short time के ल‍िए है. ऐसे में यद‍ि आप न‍िवेश कर सकते हैं तो यह अच्‍छा समय है. आपको बता दें RBI की तरफ से रेपो रेट में वृद्ध‍ि क‍िये जाने के बाद बैंकों ने ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है

Share.
Leave A Reply