इस वक़्त की बड़ी खबर सितारगंज से है जहाँ NH -74 पर उस समय हंगामा मच गया जिस समय ट्रक और बच्चों से भरी स्कूल बस का आमने-सामने भिड़त हो गई जिसमें स्कूल बस पलट गई। स्कूल बस में लगभग 55 बच्चे और 6 स्टाफ मौजूद था जिसमें 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया।
आपको बता दें की अस्पताल में डॉक्टरों ने एक स्टाफ और एक 14 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने सभी घायलों को हायर सेंटर शिफ्ट कराया ।साथ ही उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर जिले के डीएम युगल किशोर पंत भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बाल दिवस के मौके पर बच्चों का एक टूर नानकमत्ता साहिब मत्था टेकने आया था। जिसके बाद मत्था टेक कर वापस किच्छा जा रहें थे,तभी अचानक रास्ते में ट्रक और बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 1 बच्चे समेत एक स्टाफ की मृत्यु हो गई। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को दो लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के के साथ ही दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच कें भी निर्देश दिये हैं।
बता दें की हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।