पाकिस्तान के खिलाफ पहली परीक्षा पास करने के बाद टीम इंडिया ने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल कर ली। मेलबर्न फतेह के बाद सिडनी में भारतीय शेरों ने जबरदस्त खेल दिखाया। रोहित शर्मा की टीम ने 56 रनों से बड़ी जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उसके दो मैचों में चार अंक हो गए हैं और वह +1.425 नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके बाद भी वह अपनी पारी से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।
रोहित और कोहली ने साझेदारी कर बनाए 73 रन
आपको बता दें की भारतीय कप्तान टीम की नीदरलैंड्स पर मिली जीत से काफी खुश हैं लेकिन वह खुद की 53 रन की पारी से इतने खुश नहीं हैं।रोहित ने इस मैच में 39 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े।सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारत ने पावरप्ले में 32 रन बनाए जिसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर 56 गेंद में 73 रन की साझेदारी की।भारतीय कप्तान ने अपनी पारी पर कहा, ‘अपने अर्धशतक से ज्यादा खुश नहीं हूं।’ सबसे महत्वपूर्ण रन जुटाना है, यह मायने नहीं रखता कि ये कैसे मिले। अंत में यह आत्मविश्वास बरकरार रखने की बात है।’
भारत ने नीदरलैंड को दिया था 180रन का लक्ष्य
जानकारी के लिए बता दें की इस मैच में भारत ने दो विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाकर नीदरलैंड्स को 9 विकेट पर 123 रन ही बनाने दिए और 56 रन से जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि यह शानदार जीत थी।उन्होंने सुपर 12 तक जिस तरीके से क्वालीफाई किया है, उसे देखते हुए श्रेय उन्हे जाता है।हम हालांकि देखते हैं कि हम खुद के प्रदर्शन के साथ क्या कर सकते हैं, हम प्रतिद्वंद्वी के बारे में परेशान नहीं होते।ईमानदारी से कहूं तो यह परफेक्ट जीत के करीब थी।’
नीदरलैंड के कप्तान ने स्वीकारी हार
वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्वीकार किया कि कोहली और सूर्यकुमार के बीच साझेदारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया।उन्होंने कहा, ‘हम यहां जीतने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आए थे। लेकिन इस तरह की टीमों के खिलाफ आपको अपना बेस्ट करना होता है।जिस तरह से अंत में इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, वे 180 रन के स्कोर तक ले गए। यह पेचीदा होना ही था।’
यह भी पढ़े –CNG गैस के सिलेंडर से भरा ट्रक बना आग का गोला,इस घटना में कोई जनहानि नही हुई ।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 25 गेंद में 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली।उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा था।हालात बहुत ही सरल थे, मुझे थोड़ी तेजी बरतनी थी। हमें प्रत्येक ओवर आठ से 10 रन बनाने थे ताकि हम ऐसा स्कोर खड़ा कर सकें जिसका हमारे गेंदबाज आसानी से बचाव कर सकें।जिस तरह से चीजें हुई, उससे बहुत खुश हूं।’