Demo

BMW G 310 RR देखने में अGracious और sporty नजर आती है। बता दे की इसका Design TVS 310 RR से मेल खाता है। इसे BMW और TVS की साझेदारी में तैयार किया गया है। BMW G 310 RR को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की सबसे सस्ते मॉडल्स में से है। BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू है। TVS Apache RR 310 (शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये) से यह लगभग 20 हजार रुपये महंगी है। तो चलिए आपको बताते है BMW G 310 RR के Engine Specifications और Features के बारे में जानकारी देते हैं।

Engine Specifications

इसमें 312.12 cc, Water-cooled, single-cylinder 4-stroke engine मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह track/sport mode में 9,700 RPM पर 25 किलोवाट (34 पीएस) और रेन/अर्बन मोड में 7,700 आरपीएम पर 19 किलोवाट (25.8 पीएस) पावर जनरेट कर सकता है जबकि ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 7,700 RPM पर 27.3 एनएम और रेन/अर्बन मोड में 6,700 RPM पर 25 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रैक/स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है जबकि रेन और अर्बन मोड में 125 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़े- Urfi Javed Sudhanshu Pandey Fight: सुधांशू ने उर्फी के बोल्ड वीडियो पर ऐसा कमेंट किया जिसे पढ़कर उर्फी हुई गुस्से में लाल

Design, features और equipment

डिजाइन की बात करें तो जिन्हें स्पोर्ट्स बाइक पसंद हैं, उन्हें इसका डिजाइन अच्छा लग सकता है। इसका हेडलाइट एरिया काफी शार्प लुक देता है। इसमें LED Headlight, LED Taillight, LED Flashing Turn Indicator, 2 हिस्सों में बटी हुई सीट मिलती है। इसके साथ ही, bluetooth connectivity वाला 5.0-इंच TFT स्क्रीन मिलती है, जहां बाइक से जुड़ी कई अहम जानकारियां देखी जा सकती हैं। BMW G 310 RR की सीट 811 एमएम ऊंची है। इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है।

Share.
Leave A Reply