Doon Prime News
uttarakhand

बद्रीनाथ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परोसे गए ये पहाड़ी व्यंजन, तो वहीं इस चीज़ का किया मोदी ने परहेज

खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से सम्बंधित हैं। जी हां बता दें की अपने बदरीनाथ धाम के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। दिन में उन्हें मसूर की दाल और रात को गहत की दाल परोसी गई। दोनों वक्त उनके लिए खीर भी बनाई गई। प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ धाम में माणा रोड के किनारे स्थित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के गेस्ट हाउस में रात बिताई।


आपको बता दें कि उनके लिए पहाड़ी व्यंजन बनाने की जिम्मेदारी भी बीआरओ के तीन रसोईयों को दी गई थी। माणा गांव में दोपहर करीब 2:13 बजे जनसभा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री बीआरओ गेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां उन्हें दोपहर के भोजन में मसूर की दाल, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर परोसी गई थी।


तो वहीं रात के समय लाल चावल की खीर, गहत की दाल, साधारण खिचड़ी, हरी सब्जी बनाई गई। शनिवार को प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े पांच बजे उठे थे और नाश्ते की जगह सिर्फ दूध की चाय पी। बाद में बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की आवभगत में लगे नोडल अधिकारी से लेकर रसोईयों तक को पुरस्कृत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर और रात के खाने में नमक से परहेज किया। उनके लिए परोसी गई दाल और सब्जी में नमक का प्रयोग नहीं किया गया।

यह भी पढ़े –बच्चों ने शौचालय ने सफाई करने से मना किया तो प्रधानाचार्य ने पीटा, इससे  अभिभावकों का पारा चढ़ा.*


बता दें की बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने जानकारी दी की कार्तिक मास में भोजन करने का एक विधान है।इस मास में भगवान के लिए प्रिय वस्तुओं का त्याग किया जाता है। कई लोग एक-एक दिन छोड़कर उपवास रखते हैं।कोई नमक का त्याग करता है तो कोई फल का। यह तपस्या का लक्षण है।

Related posts

अब उत्तराखंड के इस सीमांत इलाकों ऐसे करेगी पुलिस पेट्रोलिंग

doonprimenews

चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला का दून पुलिस ने 24 घन्टे मे किया खुलासा |

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कार गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत

doonprimenews

Leave a Comment