Doon Prime News
sports

प्रैक्टिस सेशन में खिलाडियों की इस हरकत से नाराज़ हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई खिलाडियों की क्लास

खबर खेल जगत से है। जहाँ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है।जी हाँ बता दें की टीम इंडिया अपना पहला ही मैच पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलेगी। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस में लगी हुई है।इन सब के बीच टीम इंडिया ने कुछ ऐसा किया जिसे देख पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क गए।


प्रैक्टिस सेशन में नहीं शामिल हुए कई खिलाड़ी
आपको बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से दो पहले टीम इंडिया ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन बुलाया था। ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना जरूरी नहीं होता है। टीम इंडिया के इस कदम को देख सुनील गावस्कर भड़क गए। सुनील गावस्कर का मानना है कि इस बड़े मुकाबले को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनना चाहिए था।लेकिन टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस प्रैक्टिस सेशन में दिखाई नहीं दिए।


इंडिया टुडे से बातचीत में क्या बोले गावस्कर?

वहीं इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि मेलबर्न आने से पहले आपका वार्म-अप मैच धुल गया था।फिर एक दिन की छुट्टी के बाद आप अगले दिन अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं। दिन के अंत में जो अभ्यास के लिए नहीं आए वे मैच विनर बन सकते हैं।लेकिन आप एक टीम के रूप में एक लय चाहते हैं।आप उद्देश्य की भावना देखना चाहते हैं।’


टी 20 वर्ल्डकप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।


स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।

Related posts

IND vs WI 1st T 20 मैच मे टॉस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका

doonprimenews

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अकेले अपने दम पर भारत को T-20 World Cup जिता सकते हैं

doonprimenews

IND vs ZIM 1st ODI LIVE: भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार को खेला जाएगा पहला वनडे, जानें क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

doonprimenews

Leave a Comment