Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की भाजपा के State in-charge Dushyant Gautam एक दिन बाद ही लड़की छेड़ने वाले बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि Congress leader Rahul Gandhi का बयान था कि मंदिरों में लड़की छेड़ने जाते हैं। उन्होंने Rahul Gandhi की बात ही कही थी। Congress leaders के एतराज पर उन्होंने कहा कि वे मंदिर जाने की मंशा अपने नेता Rahul Gandhi से पूछें।

आपको बता दे की Congress का आरोप है कि मंगलवार को Dushyant Gautam द्वारा बयान दिया गया था कि कांग्रेसी मंदिर में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। Dushyant Gautam के इस विवादित बयान की सियासी हलकों में खूब चर्चा रही। बुधवार को गौतम के बयान पर Congress के एतराज को लेकर प्रश्न पूछा गया तो सफाई दी गई कि उन्होंने पूर्व में Congress leader Rahul Gandhi के बयान और सोच पर टिप्पणी की गई थी, न कि अपनी निजी राय रखी गई थी।

यह भी पढ़े- इंडिया टीम का ये खिलाड़ी T-20 World Cup में मचाएगा धमाल, Kevin Pietersen ने की भविष्यवाणी

साथ ही वही उन्होंने विरोध पर आश्चर्य जताया की, उनकी दिनचर्या और जीवन शैली सनातन है। हमारा पूर्ण विश्वास है कि मंदिर में लोग पवित्र विचार लेकर जाते हैं। उन्हें Congress leader Rahul Gandhi को बताना चाहिए कि वह मंदिर में गलत उद्देश्यों से नहीं जाते हैं। उन्हें ही शक है कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं। कहा कि जो लोग प्रभु श्री राम को नहीं मानते, उनके जन्म स्थान को नहीं जानते। राम सेतु को काल्पनिक बोलते हैं। कोर्ट में हलफ़नामा देते हैं कि राम थे ही नहीं। उनमें मंदिर की पवित्रता का ज्ञान होने की उम्मीद रखना बेमानी है।

Share.
Leave A Reply