Doon Prime News
uttarakhand

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

मध्यप्रदेश

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी संगठन के एरिया कमांडर के हवाले से हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक 10 अक्टूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से साधारण डाक से कार्यालय में पत्र आया। स्टेशन अधीक्षक ने जब पत्र खोला तो उनके होश उड़ गए। पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ ही देहरादून, लक्सर, रुड़की की काठगोदाम नजीबाबाद, शाहगंज सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र को भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। एक पन्ने के पत्र में दोनों तरफ हिंदी में लिखा है।

25 अक्टूबर को स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है, जबकि 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के चारधाम के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर बम धमाका करने की चेतावनी भी दी गई है।

जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण भारती ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ़ गैरकानूनी गतिविधि या रोकथाम अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

यह भी पढ़े- अगर आप भी खाते है ये दस सुपरफूड्स तो हो जाइये सावधान, खून में Fats का कर सकते है खात्मा, Cholesterol के सबसे बड़े दुश्मन है ये दस फूड्स

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार ये मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद कर दी गई है। स्टेशन पर आने जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।

Related posts

हरिद्वार के थाना भगवानपुर में पेट्रोल पंप में हुई डकैती में शामिल इनामी अपराधी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार।

doonprimenews

उत्तराखंड में पहली बार एक साथ दो जगहों पर हो रहा विधानसभा सत्र, जानें क्यों ?

doonprimenews

Uttarakhand Medical Services Selection Board- 254 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती सही हुई या गलत, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा साफ

doonprimenews

Leave a Comment