छिंदवाड़ा में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा। यहाँ एक महिला और पुरुष की बिस्तर पर अर्धनग्न हालत में खून से सनी लाशें मिली है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से एक 4 साल की बच्ची भी गायब है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माहुझिर थाना क्षेत्र के ग्राम चावलपानी में सुरेश आम्रवंशी विद्या भट्टी एवं अंकिता भट्टी जंगल के पास बने खेत के मकान में रहकर गुजर बाजार कर रहे थे। देर रात किसी ने सुरेश और विद्या पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
मासूम बच्ची को ले गए साथ
वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात को अंजाम देने वाला मासूम बच्ची को अपने साथ लेकर चला गया। पुलिस को शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। पुलिस वारदात के पीछे अवैध संबंध का हवाला दे रही है। एसपी विवेक अग्रवाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन कर आरोपी और बच्ची की तलाश में अलग अलग टीम को रवाना कर दिया है।
अवैध संबंध से जुड़ा है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ लग रहा है। गांववालों की मानें तो महिला का गांव के किसी लड़के के साथ अवैध संबंध था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख। अज्ञात हमलावरो ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।