Doon Prime News
uttarakhand

टैक्सी में बैठने से घटती है सचिवालय के अफसरों की शान, अब धड़ल्ले से पीली पट्टी हटाकर सफ़ेद पट्टी के साथ किया संचालित, जाने क्या है पूरा मामला

सचिवालय के अफसरों की टैक्सी में बैठने से शान घटती है,सचिवालय में ही मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है। टैक्सी पास गाड़ियों की नंबर से पीली पट्टी हटाकर धड़ल्ले से सफेद पट्टी के साथ उनको संचालित किया जा रहा है।


सचिवालय में चलाई जा रही अफसरों के लिए दो तरह की गाड़ियां
जानकारी के लिए बता दें की अब सचिवालय में अफसरों के लिए दो तरह की गाड़ियां चल रही हैं। पहली तो वह है जो सीधे सरकारी गाड़ियां, जिनकी नंबर प्लेट जीए नंबर वाली होती है। और दूसरी, वह जो टैक्सी के रूप में बाहर से हायर की गई हैं। उनके नंबर में टीबी-1 या टीबी-2 लिखा हुआ है।


अफसरों की गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तक नहीं
आपको बता दें की वैसे तो इन टैक्सी पास वाहनों की नंबर प्लेट पीली पट्टी वाली होनी चाहिए, लेकिन कुछ अफसरों की गाड़ियों में यह प्लेट सफेद है। कई अफसरों की गाड़ियों में तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं है। आम टैक्सी चालक पर भले ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो जाती हो, लेकिन उत्तराखंड शासन लिखी इन गाड़ियों पर कार्रवाई की अभी तक कोई हिमाकत नहीं कर पाया।


वहीं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 के अनुसार वाहन पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज या नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। संबंधित आरटीओ की टीम यह कार्रवाई अपने परिक्षेत्र में कर सकती है।

यह भी पढ़ें -*संदिग्ध आतंकी मुदस्सिर के पिता के छलके आंसू बोले -हम सीधे -साधे……… अल्लाह जाने क्या हुआ!घर में पसरा है सन्नाटा*


जाने क्या है अधिकारियों का कहना
बता दें की राज्य सम्पत्ति के अपर सचिव प्रताप शाह का कहना है की विभाग से आने से पहले मेरे पास भी पीली प्लेट की टैक्सी थी। इसमें कोई शान घटने वाली बात नहीं है। अगर किसी ने नंबर प्लेट हटाई है तो यह गंभीर है, इसकी जांच की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर सुनील शर्मा आरटीओ प्रवर्तन देहरादून का कहना है की टैक्सी नंबर की प्लेट पीली होती है। अगर कोई भी अपने वाहन में इस प्लेट से छेड़छाड़ करता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Global Investors Summit- बेटी को थी गेहूं से एलर्जी तो मां ने बना दी गैर गेहूं उत्पादों की बेकरी

doonprimenews

घण्टो मे दून पुलिस ने ग्रामीणों पर तलवार से हमला करने तथा फायर करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार|

doonprimenews

12वीं अंक सुधार परीक्षा पास करने वालों के लिए बड़ी राहत, स्नातक दाखिले के लिए दोबारा खोला जाएगा समर्थ पोर्टल

doonprimenews

Leave a Comment