आपको तो पता ही है की उत्तराखंड दुर्घटनाओं के मामले में हमेशा से सवेदनशील रहा है। जहां एक दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है। तो ऐसी ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं बारातियों से भरी बस बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
यह भी पढ़े- शर्मनाक हरकत- मानसिक रूप से कमजोर युवती का एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया बलात्कार
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की बस में लगभग 40 से अधिक बाराती सवार थे। हादसे के बाद 6 बारातियों के शव को खाई से निकाला गया। दरअसल, अभी ग्रामीण और प्रशासन खाई में और शवों को तलाशने की कोशिश कर रही है। कहा जा रहा है की मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। फ़िलहाल, घना अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कते आ रही है।