उत्तराखंड से बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की रुद्रप्रयाग में एक Government school के स्कूली छात्राओं द्वारा एक सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। बता दे की प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाते हुए शिक्षक को Education Department की ओर से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है।
वही, मिली जानकारी के मुताबिक Jakholi Development Block के भरदार पट्टी के राउप्रावि बांसी में तैनात शिक्षक पर School management committee के अध्यक्ष ने विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक की हरकतों से छात्राओं में डर का माहौल बना रहता है और छात्राएं बार-बार इसकी शिकायतें भी कर रही हैं। जिसके बाद Education Department तुरंत हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की।
साथ ही आपको यह भी बता दे की District Education Officer (Elementary Education) Nagendra Bartwal द्वारा बताया गया है कि शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त सहायक अध्यापक को सेवाओं से निलंबित कर Deputy Education Office Jakholi से संबद्ध कर दिया गया है। कहा जा रहा है की विभागीय जांच पूरी होने के बाद शिक्षक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।