Doon Prime News
uttarakhand

देर रात मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी कार्रवाई, अंकिता भंडारी के आरोपी के रिसोर्ट पर चलाया बुलडोज़र

खबर उत्तराखंड से है जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में शुक्रवार देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करी। जी हाँ बता दें की मुख्यमंत्री ने अपने ही जेसीबी से देर रात आरोपी का रिसोर्ट ध्वस्त करवा दिया। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है जब अवैध निर्माण के खिलाफ इतनी कडी और जल्दी कार्रवाई की गई है। अब इस अवैध निर्माण से जुड़े सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है धामी। किन -किन अधिकारियों की शह में यह रिसोर्ट तैयार किया गया, अब उन अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है।


आपको बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस सख्त रुख ने लोगों को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की याद दिला दी है। इसी से अब साफ हो गया है कि उत्तराखंड में भी गलत करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी का बुलडोज़र गरजेगा। अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिसोर्ट को धवस्त करके कार्रवाई शुरू हो चुकी है।उच्च स्तर से आदेश आने के बाद यह कार्रवाई की गई थी और बुलडोज़र से धवस्तिकरण का काम किया गया।

यह भी पढ़े -**Ind vs Aus 2nd T 20:दूसरा टी 20 जीती टीम इंडिया, बुमराह की गेंद पर कुछ यूं बोल्ड हुए फिंच ना कुछ समझ पाए ना कुछ……….*


बता दें की शुक्रवार को देर रात मौके पर पहुंचे बुलडोज़र ने पहले रिसोर्ट का गेट तोड़ा उसके बाद फ्रंट में लगे शीशे और दीवार को तोड़ने की कार्रवाई की।प्रशासन ने इससे पहले आरोपियों को हिरासत में लेकर रिसोर्ट सील कर दिया था। सरकार और पार्टी दोनों ही स्तर में इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए रातों-रात रिसोर्ट को धवस्त करने की कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को घटना की खबर मिलते ही लोगों की जमा भीड़ ने रिसोर्ट में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी और बैलडोज़र चलाने की भी मांग की थी।

Related posts

Uttarakhand Breaking- घर के आंगन से ही उठा ले गया 3 साल के बच्चे को एक गुलदार, उपचार के दौरान मासूम बच्चे की हुई मौत

doonprimenews

चुनाव आचार संहिता के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में शराब तस्करी का मामला सामने आया|

doonprimenews

Uttarakhand :ठंड से छूटी कंपकंपी, अगले चार दिन तक रहेगी शीत दिवस जैसी स्थिति, ऑरेंज अलर्ट जारी

doonprimenews

Leave a Comment