AIIMS Recruitment 2022: अगर आप भी चिकित्सा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान/AIIMS Rishikesh ने क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर या ट्यूटर के रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है। बता दें कि इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से Online Mode में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान/AIIMS Rishikesh की आधिकारिक Website aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
इस तारीख तक कर लें आवेदन
बता दें कि AIIMS Rishikesh की तरफ से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। संस्थान ने आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही जमा कर लें
इतने पदों पर है भर्ती
वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान Rishikesh की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 33 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) या ट्यूटर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।
कुल पदों की संख्या- 33
जनरल – 15 पद,ओबीसी- 08 पद,एससी- 05 पद,एसटी -01 पद,ईडब्ल्यूएस – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इसी के साथ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। पंजीकृत नर्स और मिड वाइफ के साथ सिस्टर ट्यूटर डिप्लोमा मांगा गया है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास में 03 साल का अनुभव भी होना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।
कैसे करें आवेदन?
आपको बता दें कि सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं।,अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिए पंजीकरण से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें। ,अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें।,अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।,अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।,आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।,आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।