Doon Prime News
dehradun

देहरादून में सरकार को बरसात गुजरने के बाद याद आया ये महतवपूर्ण काम, प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश ।

सरकार

देहरादून से एक खबर सामने आई हैं खबर के मुताबिक आखिरकार जब बरसात गुजर गई तब शासन को याद आया की राज्य में पुल और क्षेत्रों के नजदीक खनन की कार्रवाई को बंद किया जाए। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को इस बात के निर्देश जारी कर दिए हैं।

आरके सुधांशु द्वारा जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित खनन नीती के अंतर्गत राज्य के अलग अलग स्थलो में खनन की अनुमति प्रदान की जाती है, लेकिन यह देखने को मिल रहा है कि खनन हेतु निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त राज्य के नदियों पर अवस्थित सेतु और फूलों के नजदीक भी खनन की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े – *तेंदुए ने मचाया आतंक , साढ़े तीन साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

विगत कुछ दिनों में भारी वर्षा एवं खनन के कारण राज्य में फूलों को काफी नुकसान हुआ है। सेतू के नजदीक खनन की कार्रवाई न केवलखनन, नीती का उल्लंघन है। बल्कि इससे नदियों में आव्यवस्थित सेतु एवं फूलों की नींव को भी नुकसान हो रहा है।

Related posts

जल जीवन मिशन को लेकर डेडलाइन तय उत्तराखंड में बनेंगे 500 गांव स्वच्छ सुजल ग्रामस्कूलों में पेयजल और शौचालयों में जलापूर्ति हो सौ प्रतिशत

doonprimenews

Amar Ujala Jyotish Mahakumbh: आज ज्योतिषीय विधाओं पर होगा संवाद, सीएम धामी करेंगे ज्योतिषियों को सम्मानित।

doonprimenews

Rishikesh :एम्स ऋषिकेश पहुंची सीबीआई की टीम, दस्तावेजों की जांच समेत अधिकारियों से हो रही पूछताछ,मचा हड़कंप

doonprimenews

Leave a Comment