उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कैंटर वाहन ने एक बाइक सवार को रौंदा। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े – अस्पताल पहुंचे दामाद और ससुर के बीच हुई झड़प जानिए क्या हैं पुरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, उधमसिंहनगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैंटर की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की हादसे से मौत हो गई, जिसका वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि देवीदास निवासी ग्राम परशुराम पुर बहेड़ी बरेली में सुनहरी वार्ड नंबर 6 में रहता था तथा किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। गत रात्रि वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। तभी अचानक चौक के पास एक कैंटर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। तथा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करी।