दिल्ली से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा ही की Gurugram में Comedian Kunal Kamra के प्रस्तावित Show का शहर में विरोध शुरू हो गया है। बता दे की Vishwa Hindu Parishad (VHP) द्वारा District Deputy Commissioner को पत्र लिख Show को रद्द कराने की मांग की गई है।
आपको बता दे की Vishwa Hindu Parishad (VHP) द्वारा अपने पत्र में लिखा गया है, ”Comedian Kunal Kamra का 17 September को शहर में कार्यक्रम है। वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिससे जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो सकता है।”
यह भी पढ़े- युवती ने शादी करने से किया इनकार, तो आशिक ने बिना सोचे समझे उठाया ये खौफनाक कदम
साथ ही वही पत्र में यह भी कहा गया है कि Kunal Kamra के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्यक्रम को तत्काल रद्द कराया जाए नहीं तो Vishwa Hindu Parishad (VHP) और Bajrang Dal के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।