राजस्थान के Minister of State for Home Rajendra Singh Yadav के किच्छा स्थित आवास पर Income Tax द्वारा मारा गया छापा। आपको बता दे की जैसे ही बुधवार को Income Tax का छापा पड़ा वहा हड़कंप मच गया। जिसके बाद आसापास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। हालांकि, अभी किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Rajasthan के Minister of State for Home Rajendra Singh Yadav के किच्छा आवास विकास कॉलोनी स्थित घर और उनकी Rudrapur Road पर स्थित Yadav Food Product Floor Mill में Income Tax की रेड पड़ी है। फ़िलहाल, अभी तक Income Tax के अधिकारी वही मौजूद है। मंत्री के Jaipur और Kotputli Rajasthan स्थित School में भी इस समय Income Tax की रेड चल रही है।