राजधानी देहरादून (Dehradun) से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला में देर रात काफी तेज बरसात के दौरान आये मलबे के चलते 3 लोग मलबे की चपेट में आ गए है।
बता दे की अब की बार बरसात ने पहाड़ के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी काफी कहर ढाया है। जिस तेज बरसात के चलते देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला में देर रात बरसात के दौरान आया मलबा, जिस मलबे की चपेट में 3 लोगों के दबे होने की सूचना मिली।
यह भी पढ़े- Breaking : देहरादून में यहां एक व्यक्ति ने अपने ही 3बच्चे, पत्नी व मां की धारदार हथियार से की हत्या
वही, जिसके बाद सूचना मिलते ही Rajpur Police और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची और देहरादून (Dehradun) के काठबंग्ला पर फसे लोगों को निकलाने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। साथ ही जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर Minister Ganesh Joshi पहुंचे। राहत बचाव कार्य में किया सहयोग साथ ही हर संभव मदद का भी दिया भरोसा।