Demo

इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहाँ उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार 2023 में होने वाली बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने नया बोर्ड परीक्षा पैटर्न जारी भी कर दिया है। जानकारी के अनुसार अब सभी विषयों में थ्योरी को 80 नंबरों तक सीमित किया गया है। शेष 20 नंबर प्रयोगात्मक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन से तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़े -*विधानसभा नियुक्तियों पर पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछने पर भड़के विधानसभा स्पीकर कहा हाँ, की हैं नियुक्तियाँ*
आपको बताते चलें कि यह व्यवस्था 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के लिए की गई है। इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। शुक्रवार को अपर सचिव बीएमएस रावत द्वारा बताया गया कि अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान आदि मुख्य विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाती थी। अन्य विषयों में यह व्यवस्था लागू नहीं की गई थी। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

Share.
Leave A Reply