Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की एक डॉक्टर जोकि नशे में इतना धुत था की उसने इलाज के लिए पहुंचे लोगों के साथ ही अभद्रता की।
बता दे की In-charge Secretary Medical Health एवं Family Welfare Department Dr R Rajesh Kumar द्वारा अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के Medical Officer Dr. Uddhav Singh के द्वारा रात्रि में इलाज के लिए पहुंचे परिजनों के साथ अभद्रता और नशे में होने का मामला संज्ञान में लिया है।
अल्मोड़ा में मंगलवार को district hospital की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नशे में धुत मिला था। जिस समय उसने इलाज के लिए पहुंचे लोगों के साथ ही अभद्रता की थी। प्रकरण का In-charge Secretary Health Dr. R. Rajesh Kumar द्वारा संज्ञान लेते हुए तीन दिन में Chief Medical Superintendent को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया।
वही, Secretary in charge के आदेश पर director general of health द्वारा जांच पूरी होने तक Dr. Uddhav Singh को district hospital से तत्काल मुक्त कर Chief Medical Officer Office में संबद्ध किया गया है। In-charge Secretary Dr. Kusum Lata, Chief Medical Superintendent, District Hospital Almora से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त घटना के दो दिन होने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुआ।
इसके लिए तीन दिन के अंदर संपूर्ण घटना का पूर्ण स्पष्टीकरण शासन को देना होगा। साथ ही वही secretary in charge द्वारा बताया गया कि, इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होंगी। कहा कि ऐसी घटनाएं सामने आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।