T-20 tournament Asia Cup 2022 के मुख्य मुकाबले 27 August से United Arab Emirates (UAE) में खेले जाने हैं। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वही आपको बता दे की टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 August को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।
दुनिया के 132 देशों में किया जाएगा लाइव प्रसारण
बता दे की भारत में Asia Cup 2022 का लाइव प्रसारण Star Sports और DD Sports पर किया जाएगा। वही एक तरफ कहा जा रहा है की मैच की live streaming Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। 2022 के यह मुकाबले 27 August से शुरू होंगे, जबकि वही फाइनल मैच 11 September को खेला जाना है। जिस समय 29 August, 05 और 10 September का दिन छोड़कर हर दिन मैच खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
देखिये Asia Cup का पूरा शेड्यूल
क्रम दिनांक मैच डिटेल्स मैदान
पहला मैच 27 अगस्त, शनिवार श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच 28 अगस्त, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तीसरा मैच 30 अगस्त, मंगलवार बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
चौथा मैच 31 अगस्त, बुधवार भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पांचवां मैच 01 सितंबर, गुरुवार श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ग्रुप बी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
छठा मैच 02 सितंबर, शुक्रवार पाकिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, ग्रुप ए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
सुपर फोर मैच 1 03 सितंबर, शनिवार टीबीसी बनाम टीबीसी (बी1 बनाम बी2) शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
सुपर फोर मैच 2 04 सितंबर, रविवार टीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम ए2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 3 06 सितंबर, मंगलवार टीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम बी1) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 4 07 सितंबर, बुधवार टीबीसी बनाम टीबीसी (ए2 बनाम बी2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 5 08 सितंबर, गुरुवार टीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम बी2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 6 09 सितंबर, शुक्रवार टीबीसी बनाम टीबीसी (बी1 v ए2) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
फाइनल 11 सितंबर, रविवार टीबीसी बनाम टीबीसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Rohit Sharma की लीड में Indian team Pakistan cricket team से T-20 World Cup 2021 में मिली हार का बदला चुकाने उतरेगी। Indian और Pakistan के बीच T-20 International मैच की बात की जाये तो का उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। दोनों के बीच अब तक 9 T-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे से Indian द्वारा 7 में जीत हासिल की गई है, जबकि वही अगर Pakistan की बात की जाये तो Pakistan मात्र 2 मैच ही जीतने में सफल रही है।
Asia Cup में हिंदी में कॉमेंट्री करने वाले कॉमेंटेटर्स की सूची
संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, जतिन सप्रू, संजय बांगड़, दीप दासगुप्ता, इरफान पठान, रवि शास्त्री।