Doon Prime News
nation

टोल पर बैठी महिला कर्मचारी के साथ एक व्यक्ति ने की बदसलूकी, मारा थप्पड़ तो महिला ने भी दिया जूते से जवाब, वीडियो हुआ वायरल

घटना मध्य प्रदेश से संबंधित है। जी हां बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है, यह महिला कोई और नहीं बल्कि टोल बूथ पर काम कर रही एक कर्मचारी है। बता दें कि महिला ने व्यक्ति को बिना टैक्स दिए जाने देने से इनकार किया था। घटना भोपाल के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर कचनारिया टोल प्लाजा पर हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति किस प्रकार से गुस्से में टोल बूथ के काउंटर पर जाकर महिला के साथ झगड़ा करने लगता है और साथ ही महिला को थप्पड़ मार देता है। वही महिला भी घबराती नहीं है और वह अपना जूता उठाती है और जवाबी कार्रवाई में उस आदमी को मार देती है।इसी दौरान आसपास के लोगों ने पुरुष और महिला के बीच हुए विवाद को रोकने की कोशिश की।

युवक ने मारा थप्पड़


आपको बता दें कि मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि व्यक्ति का नाम राजकुमार गुर्जर था। वह अपना वाहन बिना FASTag के चला रहा था,जो एक ऑनलाइन वॉलेट से स्वचालित रूप से टोल शुल्क काट लेता है।उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह एक स्थानीय है और इसलिए उसे टोल शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जानी चाहिए।लेकिन उसके पास यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं था।टोल बूथ कर्मचारी अनुरांधा डांगी ने कहा, ‘उसने कहा कि वह एक स्थानीय था।मैंने कहा लेकिन मैं आपको नहीं जानती।फिर मैंने जाकर सुपरवाइजर को सूचित किया। सुपरवाइजर ने पूछा कि क्या तुम उसे जानती हो।मैंने कहा नहीं, और फिर वह व्यक्ति अपने वाहन से बाहर निकल गया, मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे मारा।’

यहाँ देखे घटना का वायरल वीडियो –

यह भी पढ़े –पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दामों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान  आया सामने कहा -‘हम निर्यात को हतोत्साहित नहीं……..*

महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नहीं है कोई गार्ड
महिला ने यह भी बताया कि टोल बूथ पर 7 महिला कर्मचारी है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए किसी गार्ड की तैनाती नहीं करी गई है। बता दें कि इस घटना के बाद गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।वहीं थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी द्वारा बताया गया की, “टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज की। महिला अनुराधा डांगी ने आदमी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की और हमने उसके आधार पर मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।’ इन मामलों में महिलाओं की मर्यादा की रक्षा के लिए और अधिक कानूनों और नियमों को निहित किया जाना चाहिए।

Related posts

Big Breaking- यहां एक महिला के शिकायत करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

जीजा साली ने लिए साथ फेरे ,जानें कैसे खुली कारस्‍तानी

doonprimenews

UPSC पास कर डॉ अपाला बनेगी IAS ऑफिसर जानिए कैसे पहुँची वे इस मुकाम पर।

doonprimenews

Leave a Comment