Demo

एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपने माता-पिता के साथ झगड़े के बाद मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की बेटा झगड़े में इस हद तक गुजर गया कि माता-पिता को Police तक बुलानी पड़ गई और जिसके बाद Police द्वारा बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दे की Police से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की बीती रात नगर के कृष्णापुर निवासी Nanda Devi नाम की महिला द्वारा 112 की मदद से Police को इस बात की सूचना दी गई उनका बेटा उनके साथ घर में मारपीट कर रहा है। वही सूचना मिलते ही Police महिला के घर कृष्णापुर पहुंची, जहाँ महिला का पुत्र अपने माता पिता से जोर-जोर से चीखते हुए झगड़ा कर रहा था।

यह भी पढ़े- Uttarakhand में इस बड़े क्लास वन अधिकारी को किया गया सस्पेंड, ये था कारण

दरअसल, उसे काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह फिर भी नहीं माना। जिसके बाद Police द्वारा पीड़ितों के आरोपित पुत्र 28 वर्षीय Dhirendra Chandra को Indian Penal Procedure Code की धारा 151, 107 व 116 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। Police Team में HCP Umesh Joshi तथा constables Lalit Ram व Puran Raipa शामिल रहे।

Share.
Leave A Reply