Doon Prime News
uttarakhand

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया पूर्वानुमान, कई जनपदों में येलो अलर्ट किया जारी

इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहाँ मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर पूर्वानुमान नोटिस जारी किया गया है।बता दें की मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में देहरादून,हरिद्वार,टिहरी गढ़वाल,चंपावत, चमोली,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जैसे जनपदों में गर्जन के साथ तेज बौछारों की भी संभावना जताई है।

पिछले 3घंटे में इतनी बारिश की गई दर्ज
आपको बता दें की मौसम विभाग ने पिछले 3घंटों में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश का भी ब्योरा दर्ज किया है।जिसमें कलसी में 69मिमी,खटीमा में 64मिमी,चम्पावत में 445 मिमी तो वहीं भीमताल में 355मिमी, हल्द्वानी में 31मिमी,नैनीताल में 24मिमी, गूलरभोज -27.5मिमी, पंतनगर -22.5 मिलीमीटर, बरकोट -32.5 मिमी और लैंसडौन /जखोली में 29 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े –जम्मू कश्मीर के कठुआ से मिला 3दिन से लापता BJP  नेता का शव, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका।*

राज्य के कई इलाकों में 8:30 बजे से इतनी बारिश होने की संभावना

वहीं मौसम विभाग द्वारा 8:30 बजे से होने वाली वर्षा का संभावित ब्योरा भी जारी किया है जिसमें कलसी में 113 मिमी वहीं खटीमा में 10.5 मिमी, करनपुर देहरादून में 70 मिलीमीटर,नौगांव में 63 मिलीमीटर तो वहीं नैनीताल( Jioelikot)में 52.5मिमी के साथ ही हल्द्वानी में 50मिमी, बनबासा में 36.5 मिमी,लैंसडौन में 44मिमी,विकासनगर में 24.5मिमी,डुंडा -21मिमी तो वहीं पुरोला में -25मिमी के साथ ही शामा में 22मिमी तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

Related posts

Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बदरीनाथ जा रहे मूक-बधिर तीर्थ यात्रियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

doonprimenews

बुलडोजर चलने के बाद भी हल्द्वानी से खत्म नहीं हो रहा अतिक्रमण, हाईवे से हटाया; अब 20 फीट की रोड घेरी

doonprimenews

Uttarakhand :डेंगू के बाद अब आई फ्लू संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी,मरीज घबराएं नहीं,बस मानें डॉ. की ये सलाह

doonprimenews

Leave a Comment