India की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने रविवार को जीतएक्स (JeetX) नाम के नए इलेक्ट्रिक-स्कूटर का को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. iVOOMi Energy कंपनी ने बताया कि यह भारत में बना RTO रजिस्टर्ड, ARAI सर्टिफाइड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
मिलेंगे 2 वेरिएंट
बता दें कि आईवूमी जीतएक्स ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा सर्टिफाइड इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70kmph है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट JeetX और JeetX180 हैं.
200KM की रेंज
वहीं,iVOOMi JeetX इको मोड में एकबार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा और राइडर मोड में लगभग 90 किलोमीटर की रेंज दे सकता है वहीं JeetX180 ईको मोड में 200 किलोमीटर से अधिक और स्पोर्ट्स मोड में लगभग 180 किलोमीटर की दूरी सिंगल चार्ज पर तय कर करता है.
इनसे होगी टक्कर
आपको बता दें कि आईवूमी का ई-स्कूटर जीतएक्स भारतीय बाजार के हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा. नया JeetX ई-स्कूटर चार मैट कलर ऑप्शन- स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है.