Demo

केंद्र सरकार जल्द ही केंद्र कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने वाली है। जी हां बता दें कि देश की महंगाई दर जुलाई में गिरकर 7% से नीचे आ गई है हालांकि यह अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तय लक्ष्य से ऊपर है। ऐसे में सरकार की तरफ से डीए हाइक पर जल्द फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

हर 6 महीने में महंगाई भत्ते में होता है बदलाव
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से पिछली बार जनवरी की डीए हाइक का फैसला मार्च 2022 में लिया गया था इस बार अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। बता दें कि डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का ही हिस्सा होता है जिसमें सरकार की तरफ से हर 6 महीने में बदलाव किया जाता है। इस वर्ष जनवरी के डीए का मार्च में ऐलान किया गया था जुलाई वाले डीए पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

खुदरा महंगाई दर गिरकर 6.71% पर आई

बता दें कि मार्च में सरकार ने डीए में 3% की वृद्धि कर इसे 34% कर दिया था। अब फिर जल्द महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा गिरकर 6.71 प्रतिशत पर आ गया है। इस हिसाब से डीए के 4% बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दे कि जून में महंगाई दर का आंकड़ा 7.01% पर था उस समय डीए के 5% तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी। डी हाइक का फैसला AICPI इंडेक्स के आधार पर किया जाता है। जून के AICPI इंडेक्स की अगर बात की जाए तो जून में यह 129.2 अंक था। आइए एक नजर डीए में 4% का इजाफा होने के बाद सैलरी में हुए बदलाव की तरफ डालते हैं।

यह भी पढ़े –कुछ इस तरह अपना असर छोड़ गया हर घर तिरंगा अभियान, देशवासियों ने खरीदे 500 करोड़ तक के झंडे


अधिकतम बेसिक सैलरी
बता दें कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹56900 होती है।
नया महंगाई भत्ता (38%)-21,622रूपये /माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%)-19,346रूपये /माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346=2260रूपये /माह
सालाना सैलरी में इजाफा 2260×12=27,120रूपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी
कर्मचारी की बेसिक सैलरी -18,000रूपये
नया महंगाई भत्ता (38%)=6840रूपये /माह
अबतक महंगाई भत्ता (34%)=6120रूपये /माह
महंगाई भत्ते में इजाफा 6840-6120=720रूपये /माह
सालाना सैलरी में इजाफा 720×12=8640रूपये

Share.
Leave A Reply