यह तो सभी जानते हैं कि Rakesh Jhunjhunwala एक जिंदादिल इंसान थे जहां एक निवेशक तौर पर वह बड़ी-बड़ी कंपनियों पर दांव लगाते थे तो वही खुश रहने के लिए छोटी-छोटी वजह ढूंढ लेते थे ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में बिग बुल ऐश्वर्या राय पर फिल्माए गए गाने पर नाच रहे हैं व्हीलचेयर पर थिरकने लगे Rakesh Jhunjhunwala जी हां आपको बता दें कि बिग बुल के यूं छोड़कर जाने से उनके समर्थक काफी सदमे में है उनके पुराने कमेंट इंटरव्यू वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो वह व्हीलचेयर पर नाचते हुए नजर आ रहा है आपको बता दें कि बिग बुल का निधन जा सुबह हार्ट अटैक से हुआ था।
बता दें कि Rakesh Jhunjhunwala का जन्म 5 मई 1960 को राजस्थान के परिवार में हुआ था वह मुंबई में पले बढ़े हुए हैं मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान में नामांकन कराया Rakesh Jhunjhunwala ने 1986 में टाटा टी के 5000 शेयर 43 रुपए के भाव पर खरीदे 3 माह में यह शेयर 140 पर पहुंच गया यह उनका पहला बड़ा मुनाफा था 3 साल में उन्होंने 20 से 25 लाख रुपए की कमाई की Rakesh Jhunjhunwala ने जिस वक्त शेयर बाजारों में निवेश करना शुरू किया उस समय सेंसेक्स 150 अंक पर था आज सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर मौजूद है।
आपको बता दें कि 1985 में उन्होंने 5,000 रुपए की पूंजी के साथ इसकी शुरुआत की थी उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ ,टाइटन रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, और टाटा मोटर्स शामिल है उनका 3 दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश था टाइटन स्टार हेल्थ टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांडस जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी अकेले टाइटन में ही उनकी 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 11,000 करोड़ रुपए है उनकी सबसे ज्यादा 23.37 प्रतिशत हिस्सेदारी एप्टेक ली. में है स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी में उनकी 17.49 प्रतिशत एनसीसी लि. में 10.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है वह हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन थे वह कंपनियों के निदेशक मंडल में भी शामिल थे।