आपको तो पता ही है की देशभर की बहनों द्वारा गुरुवार को यानि की कल भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार Raksha Bandhan को धूमधाम से मनाया गया। लेकिन इसी बीच Social Media पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख कोई भी भावुक हो जाएगा। दरसअल खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की, Rajasthan में एक बहन द्वारा अपने शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी गई। दिल को झकझोर देने वाली इस तस्वीर को Social Media Platform Linkedin पर Vedanta Birla द्वारा शेयर किया गया है।
जिस तस्वीर में आप साफ़ देख सकते है की एक बहन अपने शहीद भाई Ganpat Ram Kadwas की कलाई पर राखी बांधते हुए नजर आ रही है। बता दे की भारतीय सेना के इस बहादुर जवान द्वारा Jammu-Kashmir में दुश्मनों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी गई थी। वही, Vedanta Birla द्वारा Post को Share करते हुए लिखा गया की, ‘यही भारत को अविश्वसनीय बनाता है। भावुक और गर्व का क्षण। भाई को खोने का दुख और उसपर गर्व कि उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’
साथ ही उन्होंने आगे लिखा की, ‘Raksha Bandhan के मौके पर यह बहन भावनात्मक रूप से काफी व्याकुल है क्योंकि वह अब अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकती। जिसके लिए एक बहन ने भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी। साथ ही आपको मिली सुचना के मुताबिक बता दे की शहीद Ganpat Ram Kadwas Rajasthan के जोधपुर जिले के ओसियां खुदियाला गांव के रहने वाले थे। जोकि जाट रेजीमेंट से थे। 24 सितंबर 2017 को Jammu-Kashmir में दुश्मनों से लड़ते हुए Ganpat Ram Kadwas ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’
यह भी पढ़े- अगर आप भी पाना चाहते है, अपने belly fat से छुटकारा तो रोज सुबह खाली पेट करे ये काम
वही, अब तक इस Post को 3 हजार से अधिक रिएक्शन और ढेर सारी कमेंट मिल चुके हैं। इस Post ने बहुत से लोगों के दिलों को छुआ है। Users द्वारा देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सेना के जवानों को धन्यवाद दिया गया है। वही, एक User द्वारा लिखा गया की, ‘अमर जवान..यादों और जिंदगी से कभी नहीं जाते।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई हमेशा भाई रहता है..मां भारती को सलाम।’ तीसरे ने लिखा, ‘शहीद और उसके परिवार को सैल्यूट और सम्मान।’ चौथे ने लिखा, ‘जय जवान। देश का सच्चा सिपाही और सपूत। भारत माता की जय।’