Doon Prime News
sports

दुनिया के इकलौते 600 T20 खेलने वाले क्रिकेटर बने कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में इन दिनों तबाही मचा रहे हैं। जी हां लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने 309 से अधिक स्ट्राइक से महज 11 गेंद में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौका भी लगाया।

आपको बता दें कि पोलार्ड दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जो 600 T20 मैच खेले हैं और द हंड्रेड में पोलार्ड अपना 600वां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। बता दें कि पोलार्ड की बदौलत ही लंदन स्प्रिट टीम ने मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ मैच को 52 रन से जीत लिया। मैच में लंदन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा कर पाई थी।

पोलार्ड के अलावा इस मैच में जैक क्राउले ने बेहतरीन 41 रनों की पारी खेली किसी के साथ कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 26 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेनचेस्टर ओरिजिनल की टीम 98 गेंद में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैनचेस्टर के लिए सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 36 रनों की पारी खेली।

आपको बता दें कि पोलार्ड एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो दुनिया भर के T20 लीग में खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 600 टी-20 मैचों की 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 56 बार अर्धशतक जड़ा है। वहीं टी-20 में पोलार्ड एक खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर साबित हुए हैं इस कारण उनका स्ट्राइक रेट फॉर्मेट में 150 के पार रहा है। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं पोलार्ड गेंदबाजी में भी धमाल मचा देते हैं पोलार्ड इस फॉर्मेट में 25 की औसत से कुल 309 विकेट भी झटक चुके हैं।

यह भी पढ़े –Asia Cup 2022: एशिया कप में रोहित शर्मा करने जा रहे हैं कुछ ऐसा जिससे विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड टूटने का है खतरा,पढ़े पूरी खबर

किरॉन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय से खेलते हुए आ रहे हैं इस फ्रेंचाइजी के लिए पोलार्ड 189 मैच खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने मुंबई के लिए 171 पारियों में 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं। पोलार्ड आईपीएल में 16 अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन का रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने मुंबई के लिए 69 विकेट लिए वे इस फ्रेंचाइजी के लिए कई बार कप्तान की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 108 T20 इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरे थे इस दौरान उन्होंने 1569 रन बनाए।इसके अलावा पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 101 T20 इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरे थे इस दौरान उन्होंने 1569 रन बनाए और 69 विकेट भी चटकाए थे।

Related posts

IPL 2023:लखनऊ से जीत के बाद भी नाराज नजर आए कप्तान धोनी, कप्तानी छोड़ने की दी धमकी, जाने क्या है कारण

doonprimenews

पूर्व फील्डिंग कोच और श्रीधर ने बताए अपने तीन पसंदीदा गेंदबाजों के नाम, कहा युवाओं पर नहीं उनके अनुभवों पर जताया भरोसा

doonprimenews

देवभूमि (Devbhoomi) में खुशी की लहर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बेटी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में चयन

doonprimenews

Leave a Comment