क्या BGMI Ban नहीं हुआ है क्रॉफ्टर ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है Game Google और एपल दोनों के स्टोर से गायब है वहीं Tik Tok को साल 2020 में Ban किया गया था दोनों ही ऐप को लेकर एक नई सूचना सामने आई है Skyesports के सीईओ ने यह दावा किया है कि दोनों अब जल्द ही भारत में वापसी करेंगे आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बता दें कि BGMI को हाल में ही भारत में Ban किया गया है नाम बदलकर भारत में वापसी करने वाले एप्स की लिस्ट में इस गेम का नाम सबसे ऊपर है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से रिमूव कर दिया गया है ऐप को शुरू से ही PUBG मोबाइल का देसी वर्जन बताया जा रहा था PUBG मोबाइल भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल गेम्स में से एक था उस दौर में एक और नाम था जिसकी चर्चा खूब होती थी बता दें कि हम बात कर रहे हैं शार्ट वीडियो प्लेटफार्म TiK Tok की साल 2022 में Ban होने वाले एप्स की लिस्ट में TiK Tok का नाम भी था इस ऐप को भारत सरकार ने साल 2020 मैं Ban होने वाले एप्स के लिस्ट में टिक टॉक का नाम भी था इस ऐप को भारत सरकार ने साल 2020 में 58 दूसरे एप्स के साथ नेशनल सिक्योरिटी कारणों से बैन किया था अब ऐसी खबरें आ रही है कि यह वापसी करने वाला है।
वहीं, कुछ महीने पहले TiK Tok की पैरेंट कंपनी Byetdance भारत में वापसी के लिए मुंबई की एक कंपनी से बातचीत कर रहे थे Skyesports के सीईओ शिव नंदी ने TiK Tok भारत में वापसी की पुष्टि की है शिव नंदी द्वारा बताया गया है कि TiK Tok भारत में वापसी की तैयारी में हैं उनके द्वारा बताया गया कि सूत्रों के अनुसार तो TiK Tok भारत में वापसी को तैयार हैं ऐसी स्थिति में BGMI सौ परसेंट वापस आएगा अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इंडिपेंडेंस होगी
इसी के साथ नंदी ने यह बयान अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है BGMI Ban पर नंदी ने बताया है कि यह निर्णय अचानक से नहीं लिया गया है सरकार Ban पर पिछले 5 महीने से विचार कर रहे थे नंदी ने कहा है कि यह अचानक की गई कार्यवाही नहीं है पिछले 5 महीने से यह सब प्रक्रिया में था बल्कि प्ले स्टोर से हटाए जाने से एक हफ्ते पहले Krafton HQ को सरकार से नोटिस भेजा था गेम को स्टोर से हटाए जाने से 2 दिन पहले हमें एक हिंट मिला था।
आपको बता दें कि Skyesports के सीईओ की माने तो BGMI भी जल्द ही भारत में वापसी करेगा नंदी द्वारा बताया गया है कि BGMI Ban नहीं हुआ है बल्कि एक अंतरिम आदेश है हालांकि अभी तक इस मामले में Krafton ने कोई जानकारी नहीं दी है यह कोई पहला मौका नहीं है जब Tik Tok या किसी दूसरे की Ban गेम या ऐप के वापसी के चर्चा हुई हो इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसी खबरें आ चुकी हैं जून की शुरुआत में रिपोर्ट आई थी कि Byetdance भारत में वापसी के लिए Hiranandani ग्रुप के साथ बातचीत कर रहा है।