Doon Prime News
business

Flipkart की Big billion days sale के इस ऑफर में आप भी OPPO k10 5G स्मार्टफोन को ₹249 में लेके जा सकते हैं अपने घर।

oppo k10 5G

Flipkart बिग बिलियन डे सेल OPPO k10 5G ऑफर ; फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त 2022 से एक खास सेल Flipkart बिग बिलियन डेज सेल चल रही है जिसमें घर के सामान और कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल से आप OPPO k10 5G ₹25,999 की कीमत वाले OPPO k10 5G को सिर्फ ₹249 में घर लेकर जा सकते हैं? आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

सस्ते में खरीद सकते हैं OPPO k10 5GOPPO k10 5G स्मार्टफोन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO के 5G स्मार्टफोन OPPO k10 5G को Flipkart पर 25,999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है। लेकिन इस फ़ोन को सेल में 32% डिस्काउंट के बाद ₹17,499 में बेचा जा रहा है। इसे खरीदते समय अगर आप ICICI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹500 का डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसके बाद इस फ़ोन को ₹16,999 में घर ले जा सकेंगे।

कैसे खरीद सकते हैं ₹249 में?
अगर आप सोच रहे है की OPPO k10 5G को ₹249 में किस तरह खरीदा जा सकता है, तो आपको बता दें कि डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप अपने पुराने फ़ोन के बदले फ़ोन को खरीद कर ₹16,750 तक की छूट मिल सकती है। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप के लिए इसकी कीमत सिर्फ ₹249 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2022में सेल की हुई शुरुआत, यहाँ देखे और खरीदे टॉप रेटेड फ़ोन कम दामों में

OPPO k10 5G के फीचर्स
OPPO k10 5G, में आपको 8GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट पर काम करने वाले OPPO k10 5G में 6.56 इंच का एचडी + इनसेल एलसीडी डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी भी दी जा रही है। ऑडियो जैक के साथ लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 48 MP के प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है।

Related posts

भारत सरकार जल्द लाने वाली है LIC का IPO, पालिसी धारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा यह खास फायदा।

doonprimenews

LIC New Jeevan Shanti Policy- अगर आप भी अपने बुढ़ापे के खर्चे को लेकर तनाव में हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है, LIC ने पेश की जबरदस्त पेंशन पॉलिसी, जानें डिटेल्स

doonprimenews

Flipkart की Big Billion Day Sale में मिलने वाला है स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, जानिए कब शुरू होने वाली है ये सेल

doonprimenews

Leave a Comment