आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को गजेंद्र सिंह गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुमानीवाला के द्वारा श्यामपुर चौकी पर टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई कि हर्ष मणि पैन्यूली पुत्र स्वर्गीय नागेंद्र दत्त पैन्यूली निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र 37 वर्ष के द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर बिजली के केबल से फांसी लगा ली गई थी जिसके पश्चात उनके परिजनों के द्वारा उनको नीचे उतारकर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुंचा तथा जानकारी की तो ज्ञात हुआ मृतक हर्षमणि आज सुबह अपने बच्चों को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने गए थे घर वापस आकर अंदर कमरे में चले गए मृतक की पत्नी सैला देवी घर से 30 मीटर दूर गौशाला में काम कर रही थी काम समाप्त कर घर के अंदर आकर देखा तो हर्ष मणि पंखे से लटके हुए थे जिनको उनकी पत्नी सैला देवी एवं अन्य परिजनों के द्वारा नीचे उतारकर तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किया गया। शव का पंचायतनामा मूर्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़े -उत्तरकाशी में नेलांग घाटी में हुआ भूस्खलन एक जवान की मौत, एक सैन्य अधिकारी घायल
नाम पता मृतक-
हर्ष मणि पैन्यूली पुत्र स्वर्गीय नागेंद्र दत्त पैन्यूली निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र 37 वर्ष