Doon Prime News
sports

एशिया कप 2022 का शेड्यूल, भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख मैं खेला जाएगा महामुकबाला।

Asia cup team

28 अगस्त से होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला होने वाला है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 28 अगस्त को दुबई। इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम का सामना करेगी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसीACC ने एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल तैयार कर दिया है। ACC के चेयरमैन जय शाह ने शेड्यूल का ऐलान किया है। मेगा इवेंट 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच के साथ शुरू होगा।


एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि एशिया वर्चस्व की लड़ाई। 27 अगस्त से शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप का 15 वां संस्करण आईसीसीICC टी 20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा। इस टूर्नामेंट में केवल छह टीम हिस्सा लेने वाली है।
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 में हिस्सा लेंगी। एशिया कप के इस सीज़न की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है। लेकिन ये टूर्नामेंट यूएईUAE में खेला जाएगा।

एसीसीACC ने इस टूर्नामेंट के लिए दुबई और शारजाह को चुना है जहाँ 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने वाले हैं।
भारतीय एशिया कप में गत चैंपियन हैं। उन्होंने 4 साल पहले ही यूएईUAE में टूर्नामेंट जीता था। लेकिन उस समय ये वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। एशिया कप इस साल 20 ओवरों के फॉर्मेट मैं वापस आ गया है यह 2016 में भी टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था। और उस संस्करण में भी एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था।


ACC ने तय किया एशिया कप 2022 शेड्यूल।
• 27 अगस्त श्री लंका बनाम अफगानिस्तान दुबई।
• 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान दुबई।
• 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह।
• अगस्त भारत बनाम। क्वालीफायर दुबई।
• 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दुबई
• 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर शारजाह,
• 3 सितंबर बी1 बानाम बी2 शारजाह
• 4 सितंबर ए1बानाम ए2 दुबई।
• 6 सितंबर ए1 बानाम बी1 दुबई।
• 7 सितंबर ए2 बनाम बी2 दुबई।
• 8 सितंबर ए1बानाम बी2 दुबई
• 9 सितंबर बी1 बानाम ए2
दुबई फाइनल मैच
• 11 सितंबर 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम,

Related posts

ICC Award 2022:ऑस्ट्रेलिया की मैक्ग्रा को सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर तो वहीं भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर का मिला अवार्ड

doonprimenews

140 की रफ्तार से उमरान मालिक की गेंद लगी हार्दिक के हेलमेट पर, अगली ही बॉल पर हार्दिक ने ले लिया बदला, देखिए वीडियो

doonprimenews

IPL 2023:धोनी की कप्तानी में CSK ने एक बार फिर रचा इतिहास, IPL 2023का खिताब जीता, यहाँ जाने कितनी मिली इनाम राशि,किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवॉर्ड

doonprimenews

Leave a Comment