Demo

भारतीय टीम ने कल यानी शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में साहस का परिचय देते हुए एक बार फिर विंडीज़ को मात दे दी। बता दें की भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए191 रन का लक्ष्य विंडीज के सामने रखा जिसमें विंडीज 122 रन पर ही सिमट गई। और भारत यह मैच 68रन के बड़े अंतर से जीत गया।

आपको बता दें कि इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में अजीबोगरीब प्रयोग देखे गए हैं, जिन्हें देखकर भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद के अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल उठाएं हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और टीम इंडिया को ही पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। मगर जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव भारतीय पारी की शुरुआत कर रहे हैं मैदान पर उतरे तो देखकर हर कोई दंग रह गया।

वही मोहम्मद कैफ ने मैच खत्म होने के बाद फैन कोड के कार्यक्रम में इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि, ” यह जो कुछ भी हुआ मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया। अगर ऋषभ पंत को दो तीन मैचों से बतौर ओपनर खिला रहे हैं तो आज भी वही करना चाहिए था। उन्हें कम से कम पांच मौके तो दीजिए। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति रहती है कि वह खिलाड़ियों को कम से कम पांच से छह मुकाबलों में पूरा समर्थन करते हैं।परंतु पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ। “

यह भी पढ़े –उत्तराखंड में बीजेपी को मिले महेंद्र भट्ट के रुप में प्रदेश के नए अध्यक्ष


वहीं कैफ ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव की भूमिका है कि वह पारियों को बीच में संभाले और खेल को फिनिशिंग टच दे। उनका रोल रहा है कि वह नंबर चार पर आकर बल्लेबाजी करे जब कोहली और राहुल आउट हो चुके हो। मगर पंत पर प्रयोग किए जा सकते हैं। वही ईशान किशन भी मौके का इंतजार कर रहे हैं। “

Share.
Leave A Reply