Doon Prime News
uttarakhand

नकल माफियाओं पर एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी

Uksssc
   गूगल सर्च हिस्ट्री ने खोले अहम राज हुआ पेपर लीक का पर्दाफाश

      यूकेएसएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्थित एक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी देर रात एसटीएफ ने किए गिरफ्तार

      लखनऊ से पेपर लीक की कड़ी जोड़ते हुए मास्टरमाइंड की लिस्ट में अब तक कुल नौ लोग हो गए गिरफ्तार

   दीपक चौहान और भावेश जगुड़ी की हुई रात अरेस्ट,एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ जारी,किसी स्थान पर देहरादून में पेपर किए गए एग्जाम के एक रात पहले सॉल्व,मिले अहम सुराग

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2021 के माह दिसम्बर में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गडबडियों के परिप्रेक्ष्य में देहरादून के थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमे की विवेचना पर्तमान में एस0टी0एफ0 द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार किये गये 07 अभियुक्तों के विवेचना एवं गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ एवं जानकारी के आधार पर दिनांक 28.07.2022 एस0टी0एफ0 द्वारा 02 अभियुक्तों
 1-दीपक चौहान निवासी भन्सवाड़ी टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बालावाला देहरादून एवं 
2-भावेश जगूड़ी  निवासी जोगत पट्टी दिचली उत्तरकाशी हाल निवासी विद्या विहार कारगी चौक देहरादून
 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि, यह दोनों वर्तमान में सेलाकुई में स्थित एच0एन0बी0 मेडिकल यूनिवर्सिटी  के प्रशासनिक कार्यालय में उपनल के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत्त है। गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्त दीपक चौहान ने बताया कि, पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त जयजीत दास  जो कि आर0एम0एस0 टैक्नो सोल्यूशन कम्पनी का कर्मचारी है तथा जयजीत द्वारा कम्पनी के काम से मेडिकल यूनिवर्सिटी में आना-जाना होने के कारण दीपक चौहान का पूर्व परिचित भी था। जयजीत दास द्वारा दीपक चौहान को उक्त परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराया गया था जिसके एवज में दीपक चौहान द्वारा जयजीत को 36 लाख रूपये दिये गये थे। दीपक चौहान एवं भवेश जगूड़ी एक संस्था में कार्य करते थे तथा आपस में दोस्त भी थे इसलिए दीपक चौहान ने जयजीत दास  से पेपर प्राप्त करने की बात  भावेश जगूड़ी को बताई। इसके बाद भावेश जगूड़ी व दीपक चौहान द्वारा कुछ परिक्षार्थियों से सम्पर्क कर उनको देहरादून मेंएक स्थान पर एकत्र कर उक्त परीक्षा का पेपर के क्वेश्चन बताए गये थे जिसके सम्बन्ध मे उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा 36 लाख  जयजीत दास को दिया गया था
यह भी पढ़े -पंजाब के उभरते हुए बॉक्सर कुलदीप सिंह की नशे के ओवरडोज होने के कारण हुई मौत। 

  उक्त परीक्षा मे भावेश जगूडी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था जिसमें उसकी 573 रैंक आयी है। उक्त प्रक्रिया के दौरान अभियुक्त दीपक चौहान एवं भावेश जगूड़ी द्वारा जिन मोबाईल फोन का प्रयोग किया गया था उन्हें कब्जे में लेकर तकनीकी साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। एसटीएफ को पुख्ता साक्ष्य मिले है की परीक्षा से पहले एक रात दोनो द्वारा परीक्षा में आए कुछ प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन सर्च भी किया गया था।दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।

Related posts

Uttarakhand Budget Session :आज गैरसैंण में होगा विधानसभा के बजट सत्र का आगाज,राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

doonprimenews

UKSSSC Paper Leak मामले में जल्द हो सकती है कुछ और गिरफ्तारियां, कई वर्षों से चल रहा था ये नकल का धंधा

doonprimenews

प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए जा रही कार से टकराई बाइक, हादसे में एक युवक का पैर कटा; दूसरा गंभीर रूप से घायल

doonprimenews

Leave a Comment