चाहे प्राकृतिक आपदाएं हो या फिर कोई मनुष्य द्वारा घटित कोई घटना उत्तराखंड हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। आज जो खबर आ रही है वह उत्तराखंड के देहरादून से संबंधित है। बता दें कि लच्छीवाला में इससे टोल प्लाजा आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। सुर्खियों में बने रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि यहां घटित हो रही घटनाएं हैं।
यह भी पढ़े -यहां गौशाला में चल रही थी मीट पार्टी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर।
बता दें कि अभी सीमेंट के ट्रक पलटने वाली घटना को 3 दिन ही हुए हैं कि टोल प्लाजा में एक और घटना घटित हो गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला बिना इधर-उधर देखें रोड क्रॉस कर रही है और डोईवाला की तरफ से आ रहे बाइक सवार द्वारा महिला को टक्कर मार दी जाती है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि टोल में ही काम करने वाली कर्मचारी है। महिला की इस लापरवाही से महिला ने अपनी जान को तो खतरे में डाला ही है साथ ही बाइक सवार की भी जान को खतरे में डाल दिया है।
यहाँ देखे घटना का पूरा वीडियो-https://www.instagram.com/tv/CghGrW2BLnU/?igshid=MDJmNzVkMjY=