यह तो सभी जानते हैं कि Mahendra Singh Dhoni अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं उनके Fans उन्हें एक बार फिर मैदान पर देखना चाहते हैं Dhoni के नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप 50-50 विश्व कप और कई ICC Trophy जीती हैं चेन्नई सुपर किंग्स भी चार बार IPL जीत चुकी हैं MS Dhoni के बारे में MS Dhoni the Untold story फिल्म देखने के बाद लोग बहुत कुछ जानते हैं लेकिन आज हम आपको कैप्टन कूल से जुड़ी कुछ ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान जायेंगे।
वहीं, Team India को मुसीबतों से बचाने वाले MS Dhoni एक समय मुश्किल में थे जब उनका सामना एक भूत से हुआ यह देख वह दंग रह गए आपको बता दें कि साल 2014 में Team India England के दौरे पर गई थी इसके बाद टेस्ट पांच वनडे और एक टी-20 मैच है इस दौरे में Mahendra Singh Dhoni को भूत नजर आया।
बता दें कि England दौरे पर लौटने टेस्ट मैच के दौरान MS Dhoni बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन के लॉर्ड्स होटल में रुके थे धोनी होटल के एक कमरे में अकेले आराम कर रहे थे उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अचानक से खुल रहा था जिससे वह काफी डरा हुआ था महेंद्र को लगा कि गलती से दरवाजा खुल रहा होगा और हवा से हिल गया होगा उन्होंने दरवाजा बंद किया और सो गये हालांकि अगले दिन भी ऐसा ही हुआ फिर उन्होंने अपना कमरा बदल लिया।
बताया गया है कि Mahendra Singh Dhoni अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं थे जिन्हें लंदन के एक होटल में भूतों के साथ देखा गया बताया जाता है कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कमरे में भूतों को देखा था।