Demo

West Indies के विरुद्ध पहले वनडे मैच में West Indies ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय किया लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई और जब सलामी साझेदारी टूटी तो इसके बाद Shreyas Iyer ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए।

बता दें कि Dhawan और shubman के बाद Shreyas Iyer ने भी शानदार अर्धशतक लगाकर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला मार दिया हालांकि जिस लय में वह खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह आज शतक लगाकर ही मानेंगे लेकिन वह जिस तरह से आउट हुए उसने ना सिर्फ Iyer बल्कि Fans के भी होश उड़ा दी।

वहीं, Shreyas Iyer 54 रन पर बैटिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने 36 ओवर की पांचवीं गेंद पर जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की उनका यह शार्ट जिस तरह से कनेक्ट हुआ उसे देख कर ऐसा लगा कि यह बाउंड्री के पार जा कर ही मानेगा लेकिन Shreyas Iyer की बदकिस्मती की एक्स्ट्रा कवर पर Nicholas Puran खड़े थे और वह हवा में सुपरमैन की तरह ऐसे उछले की गेंद उनके हाथ में आ गई।

आपको बता दें कि Nicholas Puran का यह कैच इतना शानदार था कि Shreyas Iyer को भी यकीन नहीं हुआ इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और आप इस वीडियो को जितनी बार भी देखेंगे ना आपका दिल नहीं भरेगा इस करिश्माई कैच को देखकर आप भी Nicholas Puran को सलाम जरूर करेंगे।

Share.
Leave A Reply