Demo

देहरादून में यहां Motorsports को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही रोमांचक मैच रख गया। जो कि18जुलाई को हुआ था। जिसके टीम मैनेजर सिद्धांत भंडारी देहरादून की टीम से थे। वही इस Event को Himachal Tourism द्वारा Support किया गया।

कौन-कौन राइडर थे शामिल।

बता दे कि जिस Riders में Dhritimaan raj deo singh chandella, Ajabpur khalan, Dehradun से शामिल थे। साथ ही इस रेस में बाइक हीरो प्लस थी।

इतने लेप्स में की गए थे ट्रैक डिवाइड।

यह भी पढ़े –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे हरिद्वार, करेंगे कावड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों का जायज़ा

आपको बता दें कि 260cc और 450cc के लिए ट्रैक्स को 4 लेप्स में विभाजित किया गया था। वही, जिस इवेंट में मनाली कुल्लू, धर्मशाला, शिमला, देहरादून, दिल्ली, जालंधर, लुधियाना से पार्टिसिपेंट आए थे। जिसमें पंचर टायर होने के बाद भी Dhritimaan द्वारा 10Sec की लीड से ओवरऑल ट्रॉफी जीती गई। हालांकि Dhritimaan को पंचर होने के कारण कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। जिसमें ओवरऑल ट्रॉफी के लिए Top 5 पार्टिसिपेंट्स में आठ लेप्स की फाइट हुई।

Share.
Leave A Reply