Demo

पुलिस महकमे में 1994 बैच के सिपाही Suresh Kanswal द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। बता दे की Suresh Kanswal स्वभाव से बेहद हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। वही, Suresh Kanswal कई बड़े अफसरों के साथ तैनात रह चुके हैं। आज सुबह Police को सूचना मिली कि Suresh Kanswal द्वारा Dehradun के कंडोली स्थित Government House पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली गई है।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर- यहां एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का हुआ पर्दाफास, गोद लेने के बहाने बच्चो की करते थे तस्करी।

वही, इस सूचना पर थाना Police व Senior officer भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अभी तक की सूचना के मुताबिक कुछ पारिवारिक कारणों से Suresh Kanswal परेशान चल रहे थे। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि 2 दिन पूर्व ही Suresh Kanswal का जन्मदिन भी था। थाना प्रभारी Raipur Manmohan Negi द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

Share.
Leave A Reply