Doon Prime News
uttarakhand

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा 10000 इनामी नशा तस्कर को किया गया गिरफ्तार, 1 वर्ष से चल रहा था फरार।

दिनांक 8 मार्च 2021 को देहरादून पुलिस टीम चौकी पंडितवारी पर रूटीन चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान विकासनगर की ओर से एक कार तेजी से आई पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया गया कार चालक द्वारा कार वहां से भगा ली गई पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया तब कार चालक अपने को घिरता हुआ देख बल्लूपुर चौक के पास ही कार छोड़कर फरार हो गया कार की चेकिंग की गई तो कार में लगभग 50 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ

पुलिस टीम द्वारा बरामदगी के आधार पर कार चालक के विरुद्ध थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 49 /2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जा एवं संबंधित की तलाश की गई उपरोक्त मुकदमे में जब विवेचना की गई तो विवेचना में कुल 3 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए जिनमे
1 कासिम निवासी मुंडा खेड़ा
2 मगरूब (कासिम का पुत्र )
3 मुनबर अली निवासी सहारनपुर लेकिन तीनों अभियुक्तों के घरों पर जब दबिश दी जा रही थी तो तीनों अभियुक्त फरार चल रहे थे तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे लेकिन अभियुक्तों के लगातार फरार होने के कारण तीनों अभियुक्तों पर दस दस हजार का इनाम घोषित किया गया था

पूर्व में एसटीएफ द्वारा उक्त मुकदमे में फरार चल रहे इनामी मगरूर पुत्र कासिम को भी गिरफ्तार किया गया था एवं दूसरे अभियुक्त मुनव्वर अली द्वारा आत्म समर्पण कर लिया गया था

लेकिन मुख्य अभियुक्त मोहम्मद कासिम लगातार फरार चल रहा था जो कि ₹10000 का इनामी था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की धरपकड़ में एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वाँछित अभियुक्त कासिम पुत्र हासिम मुंडाखेड़ा के आस पास ही छिप छिप कर आता जाता रहा रहा है एवं आज अपने गावँ में आया है एसटीएफ की टीम द्वारा रात्रि में दबिश देकर अभियुक्त कासिम को मुंडाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त

कासिम पुत्र हासीम निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 45 वर्ष

आपराधिक इतिहास

यह भी पढ़े -*ऋषिकेश -बद्रीनाथ हाईवे पर  फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा यात्रियों से भरी बस पलटी एक की मौत*

अभियुक्त कासिम एक शातिर अपराधी है एवं जिसके द्वारा पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी की जाती रही है अभियुक्त पंजाब के खरड़ थाने से भी वांछित है जिस के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही

1 अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैंट पर अभियोग दर्ज

2 अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर जनपद देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी का अभियोग दर्ज है

3 अभियुक्त कासिम के विरुद्ध थाना लक्सर में मादक पदार्थों की बरामदगी होने पर अभियोग दर्ज

4 कासिम के विरुद्ध थाना खरड़ पंजाब में मादक पदार्थों के संबंध में अभियोग दर्ज

पुलिस टीम
SI दिलवर नेगी
HC वेद प्रकाश
कॉन्स्टेबल मोहनअसवाल
कांस्टेबल महेंद्र नेगी
कॉन्स्टबल दीपक चन्दोला

Related posts

Weather Update- Uttarakhand में इन तारीखों को मौसम विभाग द्वारा किया गया ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

doonprimenews

हरिद्वार में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने मां काली के दर्शन किए, फिर की भोलेनाथ की पूजा

doonprimenews

गर्मियों में Power Cut से उत्तराखंड को राहत, तीन माह के लिए मिली 150 मेगावाट बिजली

doonprimenews

Leave a Comment