इस बार CBSE Result को डिजिटल देखना काफी सुरक्षित होने वाला है Result को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सिक्योरिटी की एक और परत से होकर गुजरना होगा खास तौर पर DigiLocker के जरिए CBSE Result देखना अब और अधिक सुरक्षित होने वाला है DigiLocker के जरिए Result चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अब स्कूलों से 6 अंकों का एक Security code लेना होगा यह व्यक्तिगत Security code स्टूडेंट्स को यह चुनने का ऑप्शन देगा कि DigiLocker के साथ तय किए गए किस नंबर पर एकेडमिक रिकॉर्ड को जमा करना है CBSE यह Code सीधे स्कूलों को मुहैया कराएगा।
वहीं, 6 अंकों का पिन के साथ DigiLocker Account को एक्टिवेट करने के बाद CBSE का रिजल्ट Automatically एजुकेशन सेक्शन में पहुंच जाएगी हालांकि सामान्य प्रोसेस के जरिए DigiLocker Account बनाने यूजर को रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए मैनुअली प्रोसेस को अपनाना होगा इस प्रोजेक्ट को NeGD के साथ मिलकर पूरा पूरा किया जाएगा वहीं,CBSE की तरफ से इस पहल को नेतृत्व अंतरिक्ष जोहरी ने किया अभी तक CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जुलाई के आखिरी तक रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा दरअसल स्टूडेंट्स के डेटा की सिक्योरिटी और उसकी गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए CBSE ने स्टूडेंट्स के DigiLocker Account के एक्टिवेशन के आधार पर 6 अंकों वाला यह सिक्योरिटी पिन पेश करने का निर्णय किया है DigiLocker Account के एक्टिवेशन के बाद स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाकर अपने डिजिटल अकैडमी डॉक्यूमेंट हासिल कर सकते हैं
आपको बता दें कि DigiLocker Account कन्फर्मेशन प्रोसेस के लिए।
Cbseservices.digilocker.gov.in.activatecb. पर जाएं होम पेज पर दिए गए सभी जानकारियों को सावधानी से पढ़े अकाउंट कन्फर्मेशन के साथ गेट स्टार्टेड पर DigiLocker Account को कंफर्म करने के लिए आपको अपने 10वीं या 12वीं क्लास को सेलेक्ट करना होगा अगले स्टेप में आपको स्कूल कोड रोल नंबर 6 अंको का सिक्योरिटी प्रिंटर्स करना होगा और फिर Next पर जाना होगा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी रिसीव होगा ओटीपी को फील करें और सबमिट के बटन पर अपना DigiLocker Account एक्टिवेट हो जाएगा कन्फर्मेशन के बाद GO to DigiLocker Account पर जाएं, बता दें कि
अगर आप पहले ही DigiLocker Account के रजिस्टर्ड यूजर हैं तो आपको Please click on Go to DigiLocker Account का मैसेज आएगा।