Doon Prime News
uttarakhand

COVID UPDATE- प्रदेश मैं फिर से डराने लगा कोरोना का कहर, इतने मामले आए सामने, एक की हुई मौत।

COVID

Uttarakhand में शनिवार को COVID के 118 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि वही बताया जा रहा है की AIIMS Rishikesh में भर्ती एक Corona Positive की मौत हो गई है। बता दे की नए और Active मरीजों के मामले में Dehradun जिला टॉप पर चल रहा है। वही, Directorate General of Health के COVID बुलेटिन के अनुसार बताया जा रहा है की नए मरीजों में सर्वाधिक 79 मामले Dehradun जिले से सामने आए हैं।

जबकि Haridwar से 15 और Nainital में 13 मरीजों में COVID की पुष्टि हुई है। साथ ही वही Doon में नए मरीज सामने आने के साथ ही सैम्पलिंग भी बढ़ गई है। शनिवार को Dehradun से 547 नए सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए, जबकि Haridwar 178, USnagar 148 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। नए मरीजों की संख्या में भी प्रदेश में अब 577 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े- भारत -चीन सेना के बीच 16 वें दौर की बैठक आज, सीमा से सैनिकों को हटाने पर होगी वार्ता

हालाँकि, इसमें भी सर्वाधिक 412 मरीज Dehradun जिले में हैं। इधर, बीते 24 घंटे में 15,473 लोगों ने एहतियातन तीसरी डोज ली है, जबकि 3,571 ने पहली और दूसरी डोज ली है।

Related posts

चमोली हादसे से बड़ी खबर, करंट लगने से अब तक 16 की मौत, सीएम ने की 5-5 लाख देने की घोषणा

doonprimenews

Uttarakhand News- पूर्व सीएम बैठे सांकेतिक उपवास पर, बोले- सरकार कर रही बड़ा षड़यंत्र

doonprimenews

दम घुटने के कारण हुई थी पर्वतारोहियों की मौत,हादसे के चौथे दिन बरामद हुए सात पर्वतारोहियों के शव

doonprimenews

Leave a Comment